Terms and Conditions
गांधी प्रष्नोत्तरी के नियम व शर्तें
- संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था गांधी स्मृति एवं दर्षन समिति द्वारा गांधी प्रष्नोत्तरी आयोजित करवाई जा रही है।
- सभी प्रतिभागी गांधी प्रष्नोत्तरी में भारतीय समयानुसार 2 अक्टूबर, 2018 को दोपहर 12 बजे से 30 जनवरी , 2019 सांय 5 बजे तक भाग ले सकेंगे। इसके बाद भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सहभागिता वैध नहीं होगी।
- गांधी प्रष्नोत्तरी में भारत के निवासी अथवा भारत से बाहर देषों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भाग ले सकते हैं।
- प्रतिभागी को अपना नाम, ईमेल पता, फोन नम्बर और घर का पता देना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी द्वारा अपना संपर्क विवरण देने का अर्थ है कि यह जानकारी प्रष्नोत्तरी से संबंधित उद्देष्यों के लिए उपयोग की जाएगी।
- एक बार प्रविबिट जमा होने पर इसे वापस नहीं लिया जा सकेगा।
- एक प्रतिभागी केवल एक बार ही भाग ले सकता है। एक प्रतिभागी द्वारा एक से अधिक प्रविबिटयों पर विचार नहीं किया जाएगा और उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
- आयोजक किसी भी प्रविबिट के खो जाने, देरी से पहुंचने, अपूर्ण होने या कम्पयूटर की त्रुटियों के कारण प्रेबित न हो पाने अथवा आयोजक के नियंत्रण से बाहर की त्रुटियों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
- प्रत्येक प्रतिभागियों को हल करने के लिए 10 प्रष्न दिये जायेंगे।
- प्रत्येक प्रतिभागी को प्रष्नोत्तरी पूर्ण करने के लिए 100 सैकेंड का समय दिया जाएगा और प्रत्येक सप्ताह एक विजेता की घोबाणा की जाएगी।
- प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार
- 1ण् सम्पूर्ण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता का पुरस्कार : 21000 रूपए व गांधी साहित्य
- 2ण् सम्पूर्ण प्रतियोगिता के द्वितीय विजेता का पुरस्कार : 15000 रूपए व गांधी साहित्य
- 3ण् सम्पूर्ण प्रतियोगिता के तृतीय विजेता का पुरस्कार : 11000 रूपए व गांधी सहित्य
- 4ण् इसके अतिरिक्त प्रत्येक सप्ताह एक विजेता की घोषणा की जाएगी। जिन्हें प्रति सप्ताह प्रथम स्थान प्राप्त होगा, उन्हें ही पुरस्कार स्वरूप गांधी साहित्य प्रदान किया जाएगा।
- प्रश्नोत्तरी के साप्ताहिक विजेताओं की घोषणा प्रत्येक शनिवार रात्रि 8 बजे की जाएगी। प्रत्येक विजेता परिणाम की जानकारी उनके द्वारा दिये गए फोन अथवा ईमेल के माध्यम से परिणाम घोषित होने के सात दिनों में दे दी जाएगी।
- यदि किसी विजेता से नतीजे घोषित होने के तीन दिनों तक कोई संपर्क नहीं हो पाता, तो उन्हें पुरस्कार के अयोग्य मानकर, शेष सक्षम प्रविबिटयों में से क्रमानुसार विजेता का चयन कर लिया जाएगा और उनसे संपर्क किया जाएगा।
- विषेष/असामान्य परिस्थितियों में, किसी भी समय प्रश्नोत्तरी को रद्द करने या उसमें संषोधन करने का अधिकार आयोजक को है।
- प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले प्रतिभागी नियमों व शर्तों के प्रति अपनी सहमति और इनका पालन करने के लिए बाध्य हांगे।
- प्रतिभागी को समय-समय पर प्रश्नोत्तरी में भाग लेने पर सभी नियमों का पालना करना होगा।
- यदि आयोजक किसी प्रतिभागी की प्रतिभागिता को प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता या आयोजन में अमान्य मानता है, तो उसके पास किसी भी प्रतिभागी को अयोग्य करने और उसकी प्रतिभागिता को निरस्त करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं।
- प्रष्नोत्तरी के संबंध में आयोजकों का निर्णय सर्वमान्य होगा और इस संदर्भ में किसी भी प्रकार का पत्र-व्यवहार मान्य नहीं होगा।
- ये नियम और षर्तें, भारतीय न्यायपालिका के नियमों द्वारा ष्षासित होंगे।
- इंग्लिश एवं हिंदी क्विज के लिए धनराशि अलग अलग दी जाएगी , दोनों श्रेणी मैं विजेता को केवल किसी एक अर्थात हिंदी या इंग्लिश में ही धनराशि दी जाएगी।
- चयनित विजेताओं को अपने स्वयं के खर्च पर नई दिल्ली में 26 जनवरी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। विजेताओं के चयन का निर्णय जीएसडीएस के पास रहेगा।