GOVERNMENT OF INDIA
Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment

Entrepreneurship Quiz 2019

Start Date : 21 Aug 2019, 10:00 am
End Date : 8 Oct 2019, 11:59 pm
Closed View Result
Quiz Closed

About Quiz

As an important step to catalyse a cultural shift in youth for entrepreneurship, the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) has instituted the National Entrepreneurship Awards (NEA) to recognize and honour outstanding young first generation entrepreneurs and their Ecosystem Builders for their outstanding contribution in entrepreneurship development. To accelerate the momentum of NEA2019, this online Quiz contest is being conducted by MSDE in coordination with MyGov from 21th August- 8th October, 2019 to find out how much you know about entrepreneurship. उद्यमशीलता के लिए युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के एक महत्‍वपूर्ण उपाय के रूप में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एम.एस.डी.) ने उद्यमशीलता विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए उत्‍कृष्ट युवा प्रथम पीढ़ी उद्यमियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र निर्माताओं को मान्‍यता देने और सम्‍म‍ानित करने के लिए राष्‍ट्रीय उद्यमशीलता पुरस्‍कार (नेशनल एंट्रेप्रेनरशिप  अवार्ड्स  यानि एन..)प्रारंभ किया है।             एन..2019 को गति प्रदान करने के लिए MyGov के सहयोग से एमएसडीई द्वारा 21 अगस्त से 8 अक्टूबर, 2019 के बीच यह ऑनलाइन प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता चलाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आप उद्यमशीलता के बारे में कितना जानते हैं।

Terms and Conditions

  1. Indian citizens aged 12 years and above can participate in the Quiz(इस प्रश्‍नोत्‍तरी में भारत के 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक भाग ले सकते हैं।).
  2. 2. The Quiz will be in English and Hindi. A participant can opt for only one language(यह प्रश्‍नोत्‍तरी अंग्रेजी और हिंदी में होगी। प्रतिभागी केवल एक भाषा का चयन कर सकते हैं। ).
  3. Duration of the Quiz will be 08 minutes (480 Seconds) during which a maximum of 20 questions can be answered(प्रश्‍नोत्‍तरी की अवधि 08 मिनट (480 सेकेंड) की होगी जिसमें अधिकतम 20 प्रश्‍नों का उत्‍तर दिया जा सकता है। ).
  4. The criteria for selecting successful winners will be ‘Maximum Correct Answers in the Shortest Time’ subject to the stipulation of 20 questions attempted in 08 minutes duration(सफल विजेताओं के चयन का मानदंड’ कम से कम समय में अधिक से अधिक सही उत्‍तर ‘ देना होगा। बशर्तें कि 20 प्रश्‍नों के उत्‍तर 8 मिनट की अवधि में दिए जाएं। ).
  5. Winners of the Quiz will be awarded cash prizes as under(प्रश्‍नोत्‍तरी के विजेताओं को निम्‍नलिखित नकद पुरस्कार दिए जाएंगे):
    1. 1st Prize Rs. 20,000/-(प्रथम पुरस्‍कार 20,000 रूपए )
    2. 2nd Prize Rs. 15,000/-(द्वितीय पुरस्‍कार 15,000 रूपए )
    3. 3rd Prize Rs. 10,000/(तृतीय पुरस्‍कार 10,000 रूपए )
  6. 6. Top three winners  will be invited to attend the National Entrepreneurship Awards (NEA), 2019 at New Delhi. The winners will be provided to and fro fare by Air(Economy Class)/Train(AC-2 tier only), boarding and lodging for 2 days, and are also invited for NEA2019 Award Ceremony. The winners will be issued a certificate by MSDE(शीर्ष तीन विजेताओं को नई दिल्‍ली में होने वाले राष्‍ट्रीय उद्यमशीलता पुरस्‍कार (एनईए), 2019 में आमंत्रित किया जाएगा। आवास, भोजन और यात्रा व्‍यय एमएसडीई द्वारा वहन किया जाएगा। विजेताओं को वायुयान (इकोनोमी क्‍लास)/रेल (एसी-3 टियर) से आने-जाने का किराया, दो दिन के लिए आवास और भोजन की व्‍यवस्था की जाएगी और उन्‍हें एनईए 2019 पुरस्‍कार समारोह के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा। शीर्ष 3 विजेताओं को एमएसडीई द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। ).
  7. An individual is permitted to participate only once in the Entrepreneurship Quiz Contest. Multiple entries from the same entrant will not be considered and will be disqualified. The same mobile number and same Email ID cannot be used more than once for participation in the quiz(एक व्‍यक्ति को केवल एक बार ही प्रश्‍नोत्‍तरी में भाग लेने की अनमुति है। एक ही व्‍यक्ति से मिलने वाली एक से अधिक प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा और उन्‍हें अमान्‍य घोषित कर दिया जाएगा। प्रश्‍नोत्‍तरी में भाग लेने वाले एक से अधिक व्‍यक्ति के लिए एक ही मोबाइल नम्बर और एक ही ईमेल आईडी का उपयोग नहीं किया जा सकता। ).
  8. Organizers will not accept any responsibility for entries that are lost, are late or incomplete or have not been transmitted due to computer error or any other error beyond the organizer’s reach(गुम हुई, देर से प्राप्‍त हुई या अधूरी या कंप्‍यूटर की गलती से या किसी अन्‍य कारण से प्रेषित न हुई प्रविष्टियों के लिए आयोजकों की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी। ).
  9. After the closure of the Quiz contest, and prior to the announcement of results, top-scoring participants shall be required to provide their name, father’s/mother’s name, date of birth, complete correspondence address, email address, one proof of identity and one proof of address and mobile number, by emailing this information to the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship at nea-msde@nic.in. Name, date of birth & complete correspondence address need to be furnished as per the bonafide documents (proof of identity & proof of address). Non-furnishing of the above information/ documents at appropriate stage will render the participation null and void(प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता बंद होने के बाद और परिणामों की घोषणा होने से पहले अधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को अपना नाम, पिता/माता का नाम, जन्‍म की तारीख, डाक का पूरा पता, ईमेल पता, पहचान का एक प्रमाण और पते का एक प्रमाण तथा मोबाइल नम्बर ईमेल द्वारा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय को भेजना होगा। नाम, जन्म की तारीख और डाक का पूरा पता प्रमाणित दस्‍तावेजों (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) के अनुसार भेजना होगा। उपयुक्‍त समय पर उपर्युक्‍त सूचना/दस्‍तावेज नहीं भेजने पर प्रतिभागिता रद्द कर दी जाएगी।).
  1. Discovery/detection/noticing of use of any unfair/spurious means/ malpractices including but not limited to impersonation, double participation etc. during the participation in the Quiz contest will result in the participation being declared null and void and hence, rejected. The organizers of the Quiz contest or any agency acting on their behalf reserves the right in this regard and their decision will be final(प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान किसी अनैतिक/गलत तरीके/कदाचार, छद्म, दोहरी भागीदारी को रद्द/अमान्‍य घोषित कर दिया जाएगा। प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता के आयोजक अथवा उनकी ओर से काम करने वाली किसी एजेंसी का इस संबंध में अधिकार सुरक्षित होगा और उनका निर्णय अंतिम होगा। ).
  2. Employees, directly or indirectly, connected with Ministry of Skill Development and Entrepreneurship and MyGov are not eligible to participate in the Quiz contest. This ineligibility also applies to their relatives(कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय और MyGov से प्रत्‍यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े व्यक्ति, कर्मचारी इस प्रश्‍नोत्‍तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे। यह अपात्रता उनके संबंधियों पर भी लागू होगी। ).
  3. Ministry reserves the rights to cancel or amend all or any part of the Quiz and/or the Terms and Conditions. However, any changes to the Terms and Conditions or cancellation of the Quiz, will be updated/ posted on the platform(मंत्रालय को पूरी प्रश्‍नोत्‍तरी या उसके किसी भाग और/या इन शर्तों और निबंधनों को रद्द या संशोधित करने का अधिकार होगा। तथापि शर्तों और निबंधनों में किसी परिवर्तन या प्रश्‍नोत्‍तरी को रद्द करने के संबंध में प्‍लेटफार्म पर अद्यतन सूचना दी जाएगी। ).
  4. Winners who had already participated and won the cash prizes in the past will not be eligible to win cash prizes however they are allowed to participate in the contest(विगत में भाग ले चुके और नकद पुरस्कार जीत चुके विजेता नकद पुरस्‍कार जीतने के पात्र नहीं होंगे लेकिन वे इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। ).
  5. Each of the winners will be notified through telephone and or the email address provided by them with their submission, within seven days of the result announcement(प्रत्‍येक विजेता को परिणाम घोषित होने के सात दिनों के भीतर उनके द्वारा दिए गए टेलिफोन/या ईमेल पते के जरिए सूचित किया जाएगा। ).
  6. If a winner is not contactable within three working days from the result announcement, he or she will forfeit the prize and another winner will be selected from the remaining eligible entries in accordance with the above process until a winner is selected and can be contacted(यदि किसी विजेता से परिणाम घोषित होने से तीन कार्य‍ दिवसों के भीतर संपर्क नहीं हो पाता है, तो उसका पुरस्‍कार रद्द कर दिया जाएगा और अन्‍य विजेता का चयन होने और उससे संपर्क होने तक उपर्युक्‍त प्रक्रिया के अनुसार शेष पात्र प्रविष्टियों में से किसी अन्‍य विजेता का चुनाव किया जाएगा। ).
  7. By entering the Quiz the participant accepts and agrees to be bound by these Terms and Conditions(प्रश्‍नोत्‍तरी में भाग लेने पर यह माना जाएगा कि प्रतिभागी इन शर्तों और निबंधनों को स्‍वीकार करता है और वह उनसे सहमत है।).
  8. These Terms and Conditions shall be governed by the laws of the Indian Judiciary(यह शर्तें और निबंधन भारतीय न्‍याय क्षेत्र की विधि द्वारा शासित होंगी। ).